हरिद्वार: कनखल थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. आलम यह है कि अब सड़क पर चलते लोग भी सुरक्षित नहीं हैं. बाइक सवार दो झपटमारों ने जगजीतपुर क्षेत्र में फोन पर बात करते जा रहे एक युवक से मोबाइल छीन (Haridwar mobile phone Snatching) लिया. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों झपटमार मौके से फरार हो गए.
हरिद्वार में झपटमारों का आतंक, युवक का फोन छीनकर फरार हुए बाइक सवार - हरिद्वार में झपटमारों का आतंक
हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में चेन स्नेचिंग के बढ़ते मामलों ने पुलिस की नींद उड़ा रखी है. बीते दिन जगजीतपुर क्षेत्र में फोन पर बात करते जा रहे एक युवक से मोबाइल छीन लिया गया. जिसके बाद बाइक सवार झपटमार मौके से फरार हो गए.
हरिद्वार कनखल थाना (hirdwar kankhal police station) पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जगजीतपुर क्षेत्र में रविवार शाम करीब 8 बजे मुकेश फोन पर बात करते हुए जा रहा था. जैसे ही मुकेश हरदोल देवता के मंदिर के पास पहुंचा, पीछे से तेज रफ्तार बाइक सवारों ने उसका मोबाइल छीन लिया और मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि मुकेश योग गुरु बाबा रामदेव की पदार्था फैक्ट्री में कार्य करता है.
पढ़ें-हरिद्वार: चेन स्नेचिंग और बाइक चोरी गैंग का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार
कनखल क्षेत्र में झपटमारी की यह कोई पहली घटना नहीं है. बीते कुछ दिनों में इस इलाके में आपराधिक घटनाओं का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ा है. लेकिन पुलिस इन अपराधियों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है. थानाध्यक्ष कनखल ने बताया कि इस मामले में इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि दोनों आरोपियों का पता लगाया जा सके.