रुड़की: हरिद्वार जिले में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामला रुड़की का है. यहां सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में बाइक सवार बदमाश दिन-दहाड़े स्कूटी सवार महिला की चेन लूटकर फरार हो गए. इस दौरान महिला की स्कूटी का बैलेंस बिगड़ गया था. जिसके कारण वह जमीन पर गिर गई थी और घायल हो गई.
जानकारी के मुताबिक रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के आईआईटी के सरस्वती कुंज निवासी डॉ. धीरज कुमार फैकल्टी इंचार्ज हैं. गुरुवार को उनकी पत्नी सुमन भारती स्कूटी से बाजार गई थीं. वहीं से लौटते समय गंगनहर के नए पुल के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर उनके गले से चेन लूट ली.