उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार पहुंचे भूटान के राजा और रानी, परिवार संग धार्मिक कार्यक्रम में करेंगे शिरकत - भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक उत्तराखंड दौरा

भूटान के पांचवें राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और रानी जेटसन पेमा वांगचुक सपिवार दिल्ली शताब्दी ट्रेन से हरिद्वार रेलवे स्टेशन पहुंचे. वे ऋषिकेश के शिवपुरी में धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

bhutan king
भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और रानी जेटसन पेमा वांगचू

By

Published : Nov 30, 2019, 5:23 PM IST

हरिद्वारःभूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और रानी जेटसन पेमा वांगचू सपिवार दिल्ली शताब्दी ट्रेन से हरिद्वार रेलवे स्टेशन पहुंचे. जहां पर उनका भव्य स्वागत किया गया. वे ऋषिकेश के शिवपुरी में धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. वहीं, भूटान नरेश के दौरे को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजामात किए हैं.

हरिद्वार रेलवे स्टेशन से कड़ी सुरक्षा के बीच भूटान के राजा और रानी अपने परिवार के साथ ऋषिकेश शिवपुरी के लिए रवाना हुए. भूटान के राजा और रानी कई बार भारत दौरे पर आ चुके हैं, लेकिन वे पहली बार उत्तराखंड के दौरे पर आए हैं. इस दौरे पर वे धार्मिक कार्यक्रम में अपने परिवार के साथ भाग लेंगे.

हरिद्वार पहुंचे भूटान के राजा और रानी.

ये भी पढ़ेंःफिल्म निर्माताओं की पहली पसंद बना उत्तराखंड, अभिनेता प्रेम कश्यप ने भी की तारीफ

जानकारी के मुताबिक, शिवपुरी में धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद उनका आज शाम 7 बजे ही शताब्दी से वापस दिल्ली लौटने का कार्यक्रम है. इससे पहले भूटान के राजा और रानी अपने पूरे परिवार के साथ हरिद्वार आने पर पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details