उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामलीला के भव्य आयोजन की तैयारियां तेज, स्थायी आयोजन स्थल का भूमि पूजन - लक्सर रामलीला मंच का भूमि पूजन

लक्सर में स्थाई रामलीला मंच का भूमि पूजन किया. अब यहां पर एक विशाल मंच बनाया जाएगा. साथ ही रामलीला के आयोजन की तैयारियां भी शुरू हो गई है.

laksar ramleela
रामलीला भूमि पूजन

By

Published : Aug 18, 2021, 9:38 PM IST

लक्सरः सनातन धर्म सभा लक्सर की ओर से हर साल रामलीला का आयोजन किया जाता है. इस बार भी रामलीला को भव्य बनाने की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई है. कमेटी के चुनाव के बाद बसेड़ी रोड पर स्थित रामलीला स्थल का पक्का निर्माण किया जाना है. जिसे लेकर भूमि पूजन किया गया.

बता दें कि लक्सर में बीते 90 सालों से रामलीला का आयोजन होता चला आ रहा है. कोरोना के चलते बीते साल पर्दे पर रामानंद सागर निर्मित रामायण दिखाई गई थी. जिसकी नगर वासियों ने काफी प्रशंसा की और बड़ी श्रद्धा के साथ रामलीला देखा. इस साल भी रामलीला कमेटी का चुनाव हुआ. जिसमें अध्यक्ष राहुल अग्रवाल, महामंत्री पवन कपूर और कोषाध्यक्ष रितेंद्र तिवारी को रामलीला मंचन की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

ये भी पढ़ेंःराम भक्ति का सर्टिफिकेट बांटने वाले ही लूट में हैं व्यस्त : पवन पांडेय

वहीं, नवनियुक्त पदाधिकारियों ने रामलीला स्थल बसेड़ी खादर रोड पर आर्य समाज मंदिर के सामने पक्का निर्माण कराए जाने के उद्देश्य से भूमि पूजन का आयोजन किया. सनातन धर्म श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष राहुल अग्रवाल ने बताया कि सालों से लक्सर में रामलीला का मंचन होता रहा है. रामलीला के दौरान जो धन एकत्र होता था, उससे बचे हुए धन से रामलीला का मंच तैयार किया जा रहा है. जिसके लिए भूमि पूजन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details