रुड़की: गुरुवार को भाजपा नेता के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने भीम आर्मी के दो नामजद नेता किरत सिंह और प्रवीण नोटियाल समेत 30 से 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मुकदमा दर्ज होने के बाद भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइन कोतवाली का घेराव किया. कोतवाली पहुंचे भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा सत्ता के दबाव में उनके कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज किए गए हैं. अगर मुकदमे वापस नहीं हुए तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
बता दें भाजपा ओबीसी मोर्चा के पूर्व प्रदेश सह कोषाध्यक्ष राम कुमार चौधरी ने बीते दिन आरोप लगाया था कि भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने उनके ऊपर हमला किया है. जिसमें उनकी चार गाड़ियों के शीशे तोड़े गए हैं. इसके साथ ही पांच लोगों को चोटें आई हैं. मामले में कार्रवाई करते हुए सिविल लाइन कोतवाली में भाजपा नेता की तहरीर पर भीम आर्मी जिलाध्यक्ष समेत 30 से 40 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.
पढ़ें-बीजेपी ओबीसी मोर्चा के कोषाध्यक्ष के वाहनों पर हमला, पांच लोग घायल, भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं पर आरोप