उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: भीम आर्मी का राज्य सरकार पर मनमानी का आरोप, उग्र आंदोलन की चेतावनी - roorkee bhim army protest

भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा की सरकार दलित विरोधी कार्य कर रही है. कार्यकर्ताओं ने संत रविदास मंदिर को हटाने का विरोध भी शुरू कर दिया है.

bhim-army-protest
भीम आर्मी आंदोलन

By

Published : Sep 3, 2020, 1:46 PM IST

रुड़की: सुप्रीम कोर्ट और जिला प्रशासन के आदेश के बाद हरिद्वार में सरकारी जमीनों पर बने धार्मिक स्थलों को हटाने का काम किया गया है. इस दौरान प्रशासन को विरोध का भी सामना करना पड़ा. इसी कड़ी में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने संत रविदास मंदिर को हटाए जाने के विरोध में प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. साथ ही मांगें न पूरी होने पर उन्होंने उग्र आंदोनल की चेतावनी भी दी.

भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा की सरकार दलित विरोधी कार्य कर रही है. उनका कहना है कि वह ऐसे किसी आदेश को नहीं मानते हैं. अगर किसी भी संत के मंदिर के साथ छेड़खानी की गई तो यह बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. अगर किसी की आस्था के साथ खिलवाड़ किया गया तो पूरे देश के अंदर जितने भी भीम आर्मी के कार्यकर्ता हैं वो सभी हरिद्वार आएंगे और बहुत बड़ा आंदोलन करेंगे.

पढ़ें-सांसद अजय भट्ट ने भी माना, उत्तराखंड में हावी है अफसरशाही

वहीं, भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने कहा कि मंदिर के साथ किसी तरह की छेड़खानी नहीं होनी चाहिए. अगर कहीं पर भी किसी मंदिर के साथ छेड़खानी होती है तो यह बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सरकारी भूमि से धार्मिक स्थल हटाने का कार्य जिला प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है, जिसका लोगों के द्वारा भी लगातार विरोध किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details