रुड़की: भारतीय किसान यूनियन क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सैनी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसान मंगलवार को रुड़की के तहसील परिसर में पहुंचे. यहां उन्होंने पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा किया. इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सैनी और पुलिस की नोकझोंक भी हुई है. हालांकि बाद में मामला शांत हो गया.
भारतीय किसान यूनियन क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सैनी ने बताया कि उन्होंने अपनी पांच सूत्रीय मांग को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी रेखा यादव से मुलाकात की है. उन्होंने आरोप लगाया कि जिला हरिद्वार में पुलिस के द्वारा आम जनता का उत्पीड़न किया जा रहा है, जिसे किसान यूनियन बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी.
पढ़ें-हिंदुस्तान यूनिलीवर की फैक्ट्री से 4.50 लाख रुपए की काजल चोरी, CCTV में कैद वारदात
उन्होंने आरोप लगाया कि पाडली गुज्जर गांव के रहने वाले शोएब 28 अप्रैल से गायब था, उसका शव 4 मई को गंगनहर से बरामद हुआ था. शव पर चोट के निशान थे, जिसपर युवक की हत्या की आशंका जताई गई थी. आरोप है कि पुलिस द्वारा आत्महत्या दर्शाकर मामला दबाने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही कुरड़ी गांव में लाइनमैन शटडाउन लेकर खंभे पर लाइन ठीक करने चढ़ा था, लेकिन अचानक लाइन चालू कर दी गई और उसकी मौत हो गई थी. जिसमें कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
साथ ही उन्होंने कहा कि टोडा खटका गांव में किसानों के खेत से जबरदस्ती खनन माफियाओं द्वारा खनन किया जा रहा था, किसानों द्वारा रोकने पर उनके साथ मारपीट की गई और दोषियों को अभी तक जेल नहीं भेजा गया है.
उन्होंने साफ तौर पर कहा कि किसानों का शोषण बिल्कुल बर्दाश्त किया नहीं जाएगा. इन्हीं मामलों को लेकर आज कार्यवाहक पुलिस क्षेत्राधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई है. वहीं किसान नेताओं की इस दौरान पुलिस से तीखी नोकझोंक भी हुई है.