हरिद्वारःलौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है. हरिद्वार जिला जेल में एकता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया. जिसमें उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस मौके पर उन्होंने जेल में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया. खास बात ये है कि इस प्रतिमा को जेल में बंद कैदी ने ही बनाई है. वहीं, इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ खेल प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया.
महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने सभी राज्यों को जोड़कर एक भारत देश बनाने का काम किया था. जिसमें एक कश्मीर छूट गया था, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसे भी देश में जोड़ दिया है. इसके अलावा भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि जिला कारागार में इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करना एक अच्छी पहल है. इससे जेल में बंद कैदियों की मन में परिवर्तन आता है. उनमें बदलाव लाने के लिए ऐसे कार्यक्रम होने जेल में अति आवश्यक हैं.
ये भी पढ़ेंःजमीन धोखाधड़ी मामले में 12 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज, संपत्ति होगी जब्त