उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: पुलिस ने हरकी पैड़ी से 400 भिक्षुओं को हटाया - प्रभारी निरीक्षक अमर जीत सिंह

हरिद्वार कुंभ को भव्य और सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस की ओर से भी सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. बीती रात भी पुलिस ने हरकी पैड़ी और आसपास के क्षेत्र से करीब 400 बाबाओं और भिक्षुओं को हटाया है.

Haridwar Harki Pauri
Haridwar Harki Pauri

By

Published : Feb 13, 2021, 4:08 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में कुंभ शुरू होने को जा रहा है. राज्य सरकार इस बार कुंभ को भव्य और दिव्य बनाने का वादा कर चुकी है. ऐसे में सरकार कुंभ की तैयारियों में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इस कड़ी में पिछले एक महीने में पुलिस हरकी पैड़ी से 200 भिक्षुओं और बाबाओं को भिक्षावृत्ति के अपराध में हटा कर भिक्षुक गृह भेज चुकी है.

मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात भी पुलिस ने करीब 400 बाबाओं को हरकी पैड़ी से हटा दिया है. हरिद्वार कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अमर जीत सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात में पुलिस हर की पैड़ी क्षेत्र के विभिन्न घाटों, सीसीआर के आसपास के क्षेत्र में अवैध रूप से रह रहे करीब 400 भिक्षुओं और बाबाओं को क्षेत्र से हटाया है. उन्होंने बताया कि पुलिस का ये अभियान आगे भी जारी रहेगा.

हर 12 साल में होता है कुंभ का आयोजन

बता दें, आगामी महाकुंभ की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं. ये दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक कार्यक्रम है. महाकुंभ भारत में हर 12वें वर्ष हरिद्वार, प्रयागराज, उज्जैन और नासिक में आयोजित होता है. हालांकि, इस बार हरिद्वार में महाकुंभ का आयोजन 11 साल पर ही किया जा रहा है. महाकुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर किए जा रहे सभी कार्य लगभग पूरे किए जा चुके हैं. उत्तराखंड शासन ने महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एसओपी भी जारी कर दी है. हालांकि, यह एसओपी अभी प्रभावी नहीं हुई है. आगामी कुछ दिनों में इस एसओपी को प्रभावी बनाए जाने पर निर्णय लिया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details