लक्सर:उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश की सीमा पर लक्सर को बिजनौर जनपद से जोड़ने वाले बालावाली पुल के निर्माण का कार्य तीन साल से अधिक समय से चल रहा है. पुल का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. लेकिन उत्तराखंड की सीमा में बनने वाली 325 मीटर एप्रोच रोड का निर्माण अधर में लटका हुआ है. इस कारण पुल पर आवाजाही शुरू नहीं हो पाई है. इसमें 200 मीटर एप्रोच का निर्माण प्रांतीय खंड लोनिवि बिजनौर को करना है.
बता दें कि, 191 मीटर लंबे इस पुल का निर्माण कार्य उत्तर प्रदेश सेतु निगम करा रहा है. पुल का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. लक्सर बालावाली मार्ग से पुल को जोड़ने के लिए 325 मीटर एप्रोच रोड का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है.
लोक निर्माण विभाग के एई ललित कुमार बिष्ट ने बताया कि पुल के लिए उत्तराखंड की ओर 325 मीटर एप्रोच रोड का निर्माण किया जाना है. इसमें 200 मीटर एप्रोच रोड का निर्माण प्रांतीय खंड लोनिवि बिजनौर और शेष 125 मीटर एप्रोच रोड का निर्माण प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग लक्सर डिवीजन को करना है. पुल की एप्रोच रोड के लिए भूमि अधिग्रहण में शुरूआत में पेंच फंसा था, लेकिन इसके बाद भूमि के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी करने के बाद विभाग की ओर से यूपी लोनिवि को इसकी सूचना भेज दी गई थी. इस पर लोनिवि बिजनौर को अभी कार्य शुरू करना है.