रुड़की: सरकारी स्कूलों में शिक्षा स्तर को सुधारने के लिये शासन लगातार प्रयासरत है. ऐसे सरकार और विभाग स्कूली शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए नई-नई नीतियां बनाता है. लेकिन ये सारी नीतियां महज फाइलों तक ही सिमट कर रह जाती है. इसकी बानगी मंगलौर के राप्रवि लिब्बरहेड़ी में देखी जा सकती है.
बता दें कि रुड़की क्षेत्र में मंगलौर के लिब्बरहेड़ी गांव में राजकीय प्राथमिक विद्यालय प्रथम में पढ़ने वाले बच्चों को सुविधाएं देना तो दूर उनसे शिक्षकों द्वारा झाड़ू लगवाई जाती है. यहां पढ़ने वाले बच्चे पहले स्कूल परिसर और कक्षाओं की सफाई करते हैं. जिसके बाद ही उन्हें पढ़ना नसीब होता है. ऐसे में स्कूल प्रशासन के ऊपर सवाल उठना लाजिमी है.