उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: पढ़ाने की बजाय स्कूल में बच्चों से लगवाई जा रही झाड़ू - सरकारी स्कूल

सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिये शासन लगातार प्रयासरत है. सरकार और विभाग स्कूली शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए नई-नई योजनाएं बनाते हैं. लेकिन ये सारी नीतियां महज फाइलों तक ही सिमट कर रह जाती हैं. इसकी बानगी मंगलौर के राप्रवि लिब्बरहेड़ी में देखी जा सकती है.

bad-education-system
रुड़की स्कूल की तस्वीर

By

Published : Dec 1, 2019, 8:03 PM IST

Updated : Dec 2, 2019, 12:08 AM IST

रुड़की: सरकारी स्कूलों में शिक्षा स्तर को सुधारने के लिये शासन लगातार प्रयासरत है. ऐसे सरकार और विभाग स्कूली शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए नई-नई नीतियां बनाता है. लेकिन ये सारी नीतियां महज फाइलों तक ही सिमट कर रह जाती है. इसकी बानगी मंगलौर के राप्रवि लिब्बरहेड़ी में देखी जा सकती है.

रुड़की स्कूल की तस्वीर

बता दें कि रुड़की क्षेत्र में मंगलौर के लिब्बरहेड़ी गांव में राजकीय प्राथमिक विद्यालय प्रथम में पढ़ने वाले बच्चों को सुविधाएं देना तो दूर उनसे शिक्षकों द्वारा झाड़ू लगवाई जाती है. यहां पढ़ने वाले बच्चे पहले स्कूल परिसर और कक्षाओं की सफाई करते हैं. जिसके बाद ही उन्हें पढ़ना नसीब होता है. ऐसे में स्कूल प्रशासन के ऊपर सवाल उठना लाजिमी है.

पढ़ें:गढ़वाल केंद्रीय विवि दीक्षांत समारोह: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को दी गई मानद उपाधि

वहीं, इस मामले प्रधानाध्यापक वंदना ने बड़ा ही गैरजिम्मेदाराना बयान दिया है, उनका कहना है कि अगर प्रशासन उन्हें झाड़ू लगाने को कहेगा तो वो भी झाड़ू लगाएंगे. उधर इस मामले में को लेकर एएसडीएम रुड़की रविंद्र सिंह बिष्ट का कहना है कि ये मामला उनके संज्ञान में नहीं है, अगर विद्यालय में ऐसा हो रहा है तो इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Dec 2, 2019, 12:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details