हरिद्वार: गुरुवार को योग गुरु बाबा रामदेव ने पतंजलि की कोरोनिल दवा विवाद को लेकर सफाई दी. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बाबा रामदेव ने चीन और नेपाल पर भी जमकर हमला बोला. योगगुरु बाबा रामदेव ने नेपाल और चीन के साथ भारत के संबंधों पर तीखा प्रहार करते हुए चीन को धोखेबाज और जाहिल देश बताया. उन्होंने कहा चीन कभी भी हमारा दोस्त नहीं हो सकता, जबकि नेपाल से हमारा राम और कृष्ण के समय से ही स्वाभाविक और परंपरागत मित्र है.
बाबा रामदेव ने कहा कि चीन की साम्राज्यवादी और उपनिवेशवाद नीतियां भारत और नेपाल दोनों के ही हित में नहीं हैं. योगगुरु ने कहा चीन का दूसरा नाम ही बीमारी और महामारी है. इससे जितना बचा जाए उतना अच्छा है. वहीं, बाबा रामदेव ने कहा चीन के साथ अब मोदी को जो भी करना पड़े उसके लिए सेना को खुली छूट होनी चाहिए. योग गुरु बाबा रामदेव ने चाइनीज एप पर लगाये गये प्रतिबंध का समर्थन करते हुए कहा कि यह केंद्र सरकार का बड़ा राजनीतिक और साहसिक कदम है.
पढ़ें-मॉनसून में बढ़ा डेंगू का खतरा, तैयारी में जुटा कोटद्वार नगर निगम