हरिद्वार: कोरोना वायरस से चल रही 'जंग' में हर कोई अपना योगदान दे रहा है. कोरोना वायरस से बचने के लिए भारत के वैज्ञानिक वैक्सीन बनाने में जुटे हुए हैं. वहीं योग गुरु बाबा रामदेव आयुर्वेद के जरिए इस लड़ाई में अपना योगदान दे रहे हैं. ETV BHARAT से खास बातचीत में योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि ETV BHARAT कोरोना वायरस के प्रति देशवासियों को जागरुक कर रहा है. जिसके लिए मैं ETV BHARAT का अभिनंदन करता हूं.
बाबा रामदेव के मुताबिक, कोरोना से बचने के लिए हमें अपने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना होगा. जिसके लिए हमें घरों में रहकर योग एवं आयुर्वेद को अपनाना होगा. शरीर की इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए हमें सुबह योग करना चाहिए. योग करने से हमारे शरीर में ऊर्जा उत्पन्न होती है. जो हमें किसी भी बीमारी से लड़ने के लिए शक्ति प्रदान करती है.
ये भी पढ़ें:CORONA: लॉकडाउन में वेडिंग इंडस्ट्री का बजा 'बैंड', लाइटिंग कारोबारी हुए 'फ्यूज'