हरिद्वार:डीएम विनय शंकर पांडे के आश्वासन के बाद ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद ने गुरुवार से शहद लेना शुरू कर दिया है. डीएम ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही मातृ सदन की मांगों को लेकर उत्तराखंड सरकार को पत्र लिखेंगे. जल्द से जल्द अनशन को समाप्त करने की कोशिश करेंगे.
गौरतलब है कि मातृ सदन के ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद के 44 दिन से अनशन पर हैं. 44वें दिन गुरुवार को अनशन समाप्त कराने हरिद्वार डीएम विनय शंकर पांडेय और एसएसपी योगेंद्र रावत मातृ सदन पहुंचे. मातृ सदन में अनशन को समाप्त कराने के लिए संस्थापक स्वामी शिवानंद से लंबी वार्ता की. इस दौरान उन्होंने अनशन को समाप्त कराने का अनुरोध किया, लेकिन स्वामी शिवानंद ने मांगों पर कार्रवाई से पूर्व अनशन समाप्त करने से इनकार कर दिया.
पढ़ें-15 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म, कोर्ट ने जिम ट्रेनर को सुनाई 20 साल की सजा