उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

DM के आश्वासन के बाद आत्मबोधानंद ने लिया शहद, मातृ सदन की मांगों को लेकर सरकार को पत्र लिखेगा प्रशासन

मातृ सदन के ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद ने आज से शहद लेना शुरू कर दिया है. डीएम के आश्वासन के बाद उन्होंने शहद लिया है. बता दें वे 44 दिन से अनशन पर हैं.

atmabodhanand-took-honey-after-assurance-from-haridwar-dm
DM के आश्वासन के बाद आत्मबोधानंद ने लिया शहद

By

Published : Sep 30, 2021, 8:35 PM IST

हरिद्वार:डीएम विनय शंकर पांडे के आश्वासन के बाद ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद ने गुरुवार से शहद लेना शुरू कर दिया है. डीएम ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही मातृ सदन की मांगों को लेकर उत्तराखंड सरकार को पत्र लिखेंगे. जल्द से जल्द अनशन को समाप्त करने की कोशिश करेंगे.

गौरतलब है कि मातृ सदन के ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद के 44 दिन से अनशन पर हैं. 44वें दिन गुरुवार को अनशन समाप्त कराने हरिद्वार डीएम विनय शंकर पांडेय और एसएसपी योगेंद्र रावत मातृ सदन पहुंचे. मातृ सदन में अनशन को समाप्त कराने के लिए संस्थापक स्वामी शिवानंद से लंबी वार्ता की. इस दौरान उन्होंने अनशन को समाप्त कराने का अनुरोध किया, लेकिन स्वामी शिवानंद ने मांगों पर कार्रवाई से पूर्व अनशन समाप्त करने से इनकार कर दिया.

DM के आश्वासन के बाद आत्मबोधानंद ने लिया शहद

पढ़ें-15 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म, कोर्ट ने जिम ट्रेनर को सुनाई 20 साल की सजा

इसके बाद डीएम ने सभी मांगों पर लंबी चर्चा के बाद उत्तराखंड सरकार को पत्र भेजने का आश्वासन दिया. जिसके बाद स्वामी शिवानंद के निर्देश पर ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद ने शहद ग्रहण करना शुरू कर दिया है, हालांकि अभी अनशन जारी है.

पढ़ें-दरिंदा पिता नशे में छोटी बेटी की लूटता रहा आबरू, बड़ी बेटी ने किया खुलासा तो हुआ फरार

डीएम विनय शंकर पांडे ने कहा मातृ सदन के स्वामी शिवानंद से सभी मांगों पर चर्चा की गई है. गुरुवार से उनके अनुरोध पर आत्माबोधानंद ने शहद लेना शुरू कर दिया है. मातृ सदन की मांगों को लेकर शासन को पत्र भेजकर अवगत कराया जाएगा. जल्द ही उनका अनशन भी समाप्त करा दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details