हरिद्वारः आरएसएस के पूर्व सह-सरकार्यवाह एवं एबीवीपी के पूर्व राष्ट्रीय संगठन मंत्री मदन दास देवी की अस्थियां बुधवार को गंगा नदी में विसर्जित की गई. इसके बाद हरिद्वार के भीमगोड़ा के पास स्थित कृष्ण कृपा धाम में उनके लिए एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. श्रद्धांजलि सभा में सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत कई मंत्रियों व नेताओं ने भी प्रतिभाग किया. सीएम धामी ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि पूजनीय मदन दास का हम सबको छोड़कर चले जाना, हमारे लिए ही नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र के लिए एक अपूर्ण क्षति है.
सीएम धामी ने कहा कि मुझे आज भी याद है कि किस तरह से मदन दास सब को एक साथ लेकर कार्य किया करते थे. जो भी जिम्मेदारी उन्हें दी गई, उन्होंने इसे बखूबी निभाया, चाहे विद्यार्थी परिषद में युवाओं को एकत्र कर आगे बढ़ाने हो या फिर संघ के लिए लोगों के प्रति राष्ट्रप्रेम जगाना हो. सभी कार्य मदन दास ने बखूबी निभाए हैं. मदन दास हम सबके बीच नहीं हैं, लेकिन उनके विचार और उनसे जुड़ी यादें आज भी हम सबमें जीवित हैं.
ये भी पढ़ेंःRSS के वरिष्ठ नेता मदन दास देवी का निधन, PM मोदी ने जताया दुख