हरिद्वार: अन्ना हजारे के आंदोलन से दिल्ली की सत्ता तक पहुंचे आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने तीसरी बार जीत हासिल की है. इस जीत के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. हरिद्वार में रह रहीं अरविंद केजरीवाल की बहन डॉ. रंजना गुप्ता और उनके पति डॉ. अजय गुप्ता ने भी खुशी का इजहार करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर दिल्ली की जनता का आभार व्यक्त किया.
अरविंद केजरीवाल की बहन डॉ. रंजना गुप्ता ने बताया कि उनको दिल्ली की जनता पर पूरा विश्वास था, क्योंकि उनके भाई अरविंद केजरीवाल ने जी जान से काम किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव ने पूरे देश को एक मैसेज दिया है कि अब जीत उसी पार्टी की होगी जो विकास कार्य करेगी.