रुड़कीः शहर के सिविल अस्पताल में आज ART सेंटर और पैथोलॉजी लैब को जनता को सौंपा गया. भाजपा के नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने इस लैब का उद्घाटन किया. दरअसल, अस्पताल में ART सेंटर नहीं होने के कारण क्षेत्र के मरीजों को देहरादून जाना पड़ता था, जिसमें उन्हें काफी दिक्कत होती थी, पैथोलॉजी लैब में भी कई तरह की जांच की सुविधाओं का लाभ क्षेत्र के लोग अब सिविल अस्पताल में ही उठा सकेंगे.
बता दें कि क्षेत्र में एड्स की बीमारी से ग्रसित लोग अब रुड़की के सिविल अस्पताल में बनाये गए ART सेंटर का लाभ ले सकेंगे. इससे पहले उन्हें जांच के लिए देहरादून जाना पड़ता था और वहीं से उनकी दवाएं आती थी. इतना ही नहीं एड्स के मरीजों को हर तीन चार महीने में चेकअप के लिए भी देहरादून ही जाना पड़ता था.