उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: प्रॉपर्टी डीलर मोनू त्यागी शूटआउट में एक और आरोपी गिरफ्तार - ज्वालापुर पुलिस

हरिद्वार के ज्वालापुर में प्रॉपर्टी डीलर मोनू त्यागी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी दबोचा है. गिरफ्तार आरोपी ने शूटरों को देसी तमंचा उपलब्ध कराया था.

Haridwar Crime News
हरिद्वार न्यूज

By

Published : Sep 27, 2020, 7:43 PM IST

हरिद्वार:ज्वालापुर थाना क्षेत्र के आर्य नगर निवासी प्रॉपर्टी डीलर मोनू त्यागी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने कुख्यात नरेंद्र बाल्मीकि से जुड़े एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस आरोपी ने वारदात को अंजाम देने वाले शूटरों को देसी तमंचे उपलब्ध कराए गए थे. प्रॉपर्टी डीलर मनोज त्यागी के घर के पास 7 सितंबर को शूटआउट को अंजाम दिया गया था.

इस मामले में पांच आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं. ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि अब पुलिस ने शूटरों को देसी तमंचा उपलब्ध कराने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पहले से गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में कुख्यात नरेंद्र बाल्मीकि के गांव के रहने वाले बीनू त्यागी के बारे में जानकारी दी थी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पहले भी कई आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है.

पढ़ें- विपक्ष के विरोध के बीच राष्ट्रपति कोविंद ने कृषि बिलों पर हस्ताक्षर किए

बता दें, प्रॉपर्टी डीलर से करोड़ की रंगदारी मांगने और शूटआउट को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे. ज्वालापुर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद राहत की सांस ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details