उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अंजुमन गुलामाने मुस्तफा सोसायटी ने CM से की उर्स संपन्न कराने की मांग

इस साल कोविड-19 के चलते हजरत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक कलियरी का सालाना उर्स अभी तक संपन्न नहीं हो सका है. अंजुमन गुलामाने मुस्तफा सोसायटी ने सीएम से इसे संपन्न कराने की मांग की है.

roorkee news
roorkee news

By

Published : Oct 1, 2020, 9:53 PM IST

रुड़की: कोविड-19 के बीच हजरत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक कलियरी का सालाना उर्स संपन्न नहीं हो सका है. इसी को लेकर जिले की प्रतिनिधि संस्था अंजुमन गुलामाने मुस्तफा सोसायटी ने गुरुवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया. जिसमें शासन-प्रशासन से नियमानुसार साबिर पाक के सालाना उर्स को संपन्न कराने की मांग की गई. इस दौरान सोसायटी के पदाधिकारी और सूफी संत भी मौजूद रहे.

जानकारी के मुताबिक, पिरान कलियर स्थित विश्व प्रसिद्ध दरगाह हजरत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक का प्रत्येक वर्ष सालाना उर्स बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है, लेकिन इस बार कोविड-19 के चलते तमाम कार्य सादगी के साथ सम्पन्न हो रहे हैं. उर्स को लेकर पिरान कलियर स्थित एक गैस्ट हाउस में अंजुमन गुलामाने मुस्तफा सोसायटी रजि. ने एक प्रेस वार्ता की और सालाना उर्स को संपन्न कराने की मांग की.

ये भी पढ़ेंःटिहरी: चकाचौंध में सिंगोड़ी की 'मिठास' हुई फीकी

सोसायटी के सचिव चौधरी शादाब कुरैशी ने बताया कि एक पत्र के माध्यम से सीएम से साबिर पाक के वार्षिक उर्स को नियमानुसार संपन्न कराए जाने की मांग की है. उनका कहना है कि उर्स में होने वाली तमाम रसुमात को भी विधिवत रूप से अदा कराई जाए. उनका कहना है कि सोसायटी धार्मिक कार्यों को अंजाम देती है और प्रशासन को भी समय-समय पर सहयोग कर सूफीइज्म के तहत होने वाले कार्यों में योगदान करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details