उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर: 20 लीटर कच्ची शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने एक ग्रामीण को 20 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्जकर न्यायालय में पेश किया गया.

accused arrested
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 1, 2020, 6:05 PM IST

लक्सर: क्षेत्र में पुलिस कच्ची शराब को लेकर लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत बीती रात पुलिस ने एक ग्रामीण को 20 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्जकर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है.

बता दें कि लक्सर क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत लगातार शराब के मामले सामने आ रहे हैं. इसी क्रम में बीती रात चेकिंग अभियान के दौरान एक ग्रामीण को कच्ची शराब के साथ पकड़ा गया है.

कच्ची शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार.

ये भी पढ़ें:अल्मोड़ा: सीएए को लेकर बीजेपी चलाएगी जागरूकता अभियान, तैयारियां की तेज

ताया जा रहा है कि देररात पुलिस गश्त पर थी इसी दौरान पचावली मंदिर के निकट एक ग्रामीण हाथ में प्लास्टिक की कैन ले जाते हुए दिखाई दिया पुलिस के पीछा करने पर उसने भागने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया. तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 20 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई. आरोपी के शिनाख्त नंदू निवासी ग्राम कंकर खाता के रूप में हुई है.

पुलिस ने बताया कि शराब के साथ पकड़ा गया ग्रामीण शराब के अवैध कारोबार में लिप्त है. मिली जानकारी के अनुसार आरोपी लंबे समय से अवैध शराब की तस्करी में लिप्त है. कोतवाल वीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय समक्ष पेश किया जाएगा. वहीं, पुलिस अभियान के तहत लगातार अवैध शराब के मामले पकड़ में आ रहे हैं. बीते 1 माह में 10 से अधिक ग्रामीण अवैध शराब के कारोबार के मामले में पकड़े जा चुके है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details