उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

करोड़पति बनने की चाहत ने छात्र को पहुंचाया जेल, ATM खोलते हुए CCTV में हुआ कैद - ATM खोलते हुए CCTV में हुआ कैद

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी 19 साल के छात्र मोहित को जल्द अमीर बनने की चाह थी. इसके लिए उसने एटीएम मशीन खोलकर पैसे निकालने का प्रयास किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है.

करोड़पति बनने की चाहत ने छात्र को पहुंचाया जेल.

By

Published : Aug 29, 2019, 10:03 PM IST

रुड़की: जल्द ही करोड़पति बनने की चाह ने एक छात्र को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. ताजा मामला रुड़की-देहरादून रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम का है, जहां 19 वर्षीय मोहित ने रात को एटीएम मशीन खोलने की कोशिश की. बैंक कर्मियों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है.

करोड़पति बनने की चाहत ने छात्र को पहुंचाया जेल.

बता दें कि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी 19 साल के छात्र मोहित को जल्द अमीर बनने की चाह थी. इसके लिए बीती 27 अगस्त को मोहित ने रुड़की स्थित एटीएम में नकाब पहन कर हाईटेक औजार से मशीन खोलने की कोशिश की, लेकिन वो इस काम में नाकाम रहा.

ये भी पढ़ें:हाई कोर्ट के आदेश का पालन न करना रुद्रप्रयाग सीजेएम को पड़ा महंगा, किए गए निलंबित

वहीं, देर रात हुई इस घटना का पता बैंक कर्मियों को 28 अगस्त की सुबह लगा. मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 20 घण्टे के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

वहीं, इस मामले में बैंक मैनेजर की ओर से अज्ञात नकाबपोश के खिलाफ तहरीर दी गई. इस तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की कार्रवाई शुरू कर दी थी. 20 घंटे बाद ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details