रुड़की: नगर के दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को एक सड़क हादसे में गर्भवती महिला की मौत हो गई. महिला तीन महीने की गर्भवती बताई जा रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बता दें कि रुड़की के टोडा कल्याणपुर गांव निवासी मांगी नामक महिला पति पंकज के साथ बाइक से रुड़की दवा लेने जा रही थी. आइआइटी गेट के पास बाइक रोड रोलर की चपेट में आ गई. हादसे में मौके पर ही महिला की मौत हो गई. वहीं पति पंकज को भी हल्की चोटें आई हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.