हरिद्वार: कनखल थाना क्षेत्र के बैरागी कैंप में मामूली कहासुनी में प्रदीप बंगाली नाम के शख्स ने अपने पड़ोसी की पत्थर मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
बता दें, बैरागी घाट पर पांडे चाय की दुकान लगाता था. उसकी दुकान पर किसी महिला का आना-जाना था. इसी बात को लेकर प्रदीप बंगाली और पांडे में कहासुनी हो गई. शराब के नशे में प्रदीप बंगाली ने पांडे के सिर पर पत्थर से वार कर दिया. जिससे पांडे की मौके पर ही मौत हो गई. कनखल थाना प्रभारी हरिओम राज चौहान ने बताया कि बैरागी कैंप निवासी प्रदीप बंगाली और पांडे के बीच किसी बात पर पहले भी कहासुनी हो चुकी थी.