उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार पुलिस ने पथरी हत्याकांड का किया खुलासा, एक करोड़ की लूट के आरोपी भी चढ़े हत्थे - Haridwar Istkar murder case exposed

हरिद्वार में जुआ खेलने के दौरान हुए विवाद में एक दोस्त ने दूसरे की जान ले ली. मामले का खुलासा हरिद्वार एसएसपी ने किया. मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

दोस्त ने ली दोस्त की जान
दोस्त ने ली दोस्त की जान

By

Published : Oct 28, 2021, 5:51 PM IST

Updated : Oct 28, 2021, 8:50 PM IST

हरिद्वार:27 अक्टूबर कोपथरी थान क्षेत्र में हुए हत्याकांड का एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने खुलासा किया है. एसएसपी ने बताया कि जुआ खेलने के दौरान हुए विवाद में इस्तकार की हुसैन ने हिसार से सिर पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया.

हरिद्वार एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने कहा पूछताछ में अभियुक्त हुसैन ने बताया कि हम दोनों जंगल में सूखे नाले की पटरी पर बनी पुलिया के पास टॉर्च जलाकर जुआ खेल रहे थे. इस दौरान पत्ते की मांग को लेकर इस्तकार से उसकी बहस हो गई. जिसके बाद इस्तकार ने उसके पेट पर लात मार दी. दोनों के बीच में झगड़ा शुरू हो गया.

इस्तकार मुझे पीटकर बाइक पर बैठकर चलने लगा तो मैंने वहीं पड़ी कुल्हाड़ी से इस्तकार के सिर पर हमला कर दिया. जिसके बाद इस्तकार ने मुझे पुलिस में रिपोर्ट कराने की धमकी दी. मैंने पुलिस के डर से इस्तकार को पुलिया से धक्का दे दिया, उसके बाद मैंने कुल्हाड़ी से वार कर इस्तकार को मार दिया.

पथरी हत्याकांड का खुलासा

ये भी पढ़ें:देहरादून जल संस्थान में हादसा, सफाई के दौरान फिल्टर हाउस में गिरने से कर्मचारी की मौत

बता दें कि 27 अक्टूबर को पथरी थाना क्षेत्र में एक युवक का लावारिस शव मिला था. जिसकी पहचान इस्तकार पुत्र अब्बास निवासी एकड़ खुर्द निवासी के रूप में हुई थी. हरिद्वार एसएसपी डॉक्टर योगेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में दो टीमें गठित की गई थी. जिन्होंने घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरा और मृतक के दोस्तों से पूछताछ कर जांच पड़ताल की. जिससे हुसैन पुत्र फारूक निवासी इक्कड़ खुर्द के बारे में पता चला, जो इस्तकार के साथ जुआ खेलता था.

हत्या से पहले इस्तकार के साथ हुसैन को देखा गया था. संदिग्ध के आधार पर अभियुक्त हुसैन से पूछताछ की गई. जिसमें उसने अपना गुनाह कबूल लिया. उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक कुल्हाड़ी, ईंट, अभियुक्त का कुर्ता-पाजामा, नकदी और ताश की गड्डी बरामद कर ली गई है.

एक करोड़ के कॉस्मेटिक सामान लूट मामले का खुलासा: वहीं, हरिद्वार पुलिस ने 22 अक्टूबर की रात हुए हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के ट्रक से हुए करोड़ों की चोरी का खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक उत्तर प्रदेश और दिल्ली के कुख्यात सेठी गैंग ने इस ट्रक को लूटा था. पुलिस ने बताया कि लगातार बहादराबाद, श्यामपुर और सीआईयू हरिद्वार की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा रुड़की और मंगलौर नेशनल हाईवे के आसपास के सीसीटीवी की जांच की गई, जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम को सफलता प्राप्त हुई.

एसएसपी योगेंद्र सिंह ने बताया हिंदुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड का एक ट्रक फैक्ट्री से हरियाणा हसनगढ़ के लिए निकला था. रास्ते में अज्ञात बदमाशों द्वारा पतंजलि योगपीठ के पास नेशनल हाईवे पर ट्रक को रोककर तमंचे के बल पर ड्राइवर को बंधक बनाकर एक करोड़ का माल लूट लिया था. जिसके बाद 27 अक्टूबर को मुखबिर ने सूचना दी की जिन बदमाशों ने हिंदुस्तान लीवर का माल का ट्रक लूटा है, वह आज लूट के माल से भरा ट्रक लेने आ रहे हैं. जो उन्होंने बिझोली मंगलोर गांव के एकांत में खंडार पड़े गोदाम में छुपा रखा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Last Updated : Oct 28, 2021, 8:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details