उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: दो साल तक युवती को बंधक बनाकर दुष्कर्म करते रहे बाप-बेटे, मामला दर्ज - Roorkee Latest News

रुड़की की रहने वाली एक युवती ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म होने की शिकायत दर्ज करवाई है. उसने बताया कि साल 2018 में यूसुफ कुरैशी और उसके दो बेटे जीशान और फैजान ने गांव के पास से उसका अपहरण कर लिया था. जिसके बाद इन लोगों ने उसके साथ जबरदस्ती सामूहिक दुष्कर्म किया.

father-son-did-gang-rape-with-a-girl-in-roorkee
दो साल तक युवती को बंधक बनाकर दुष्कर्म करते रहे बाप-बेटे

By

Published : Oct 5, 2020, 10:30 PM IST

रुड़की: शिक्षा नगरी रुड़की में एक युवती का अपहरण करने के बाद युवती को बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ गंगनहर कोतवाली में तहरीर दी है. साथ ही पीड़िता ने दुष्कर्म करने वाले आरोपी के परिवार की एक महिला के खिलाफ भी मारपीट का मुकदमा दर्ज करवाया है. तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने एक व्यक्ति और उसके दो बेटों पर सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. युवती ने बताया कि साल 2018 में यूसुफ कुरैशी और उसके दो बेटे जीशान और फैजान ने गांव के पास से उसका अपहरण कर लिया था. जिसके बाद इन लोगों ने उसे जबरदस्ती उसे अपने नजीबाबाद घर पर बंधक बना लिया था.

पढ़ें-पौड़ी: गुलदार ने किशोर को बनाया निवाला, दहशत में ग्रामीण

युवती ने आरोप लगाया है कि इन लोगों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया है. वहीं, यूसुफ की पत्नी शब्बू पर भी युवती ने मारपीट करने के आरोप लगाये हैं. युवती ने बताया कि पिछले दो साल से लगातार बाप-बेटे उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म कर रहे थे. लॉकडाउन में किसी तरह वह नजीबाबाद से भागकर अपने घर पहुंची. जिसके बाद उसने परिजनों को इसकी जानकारी दी थी. तब परिजनों ने लोकलाज के डर से पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करवाई.

पढ़ें-लोक गायक आनंद बल्लभ भट्ट की मदद के लिए आगे आए व्यापारी और समाजसेवी, जुटाई धनराशि

युवती का आरोप है कि आरोपी बाप-बेटे लगातार उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. जिसके कारण वह अपने परिजनों के साथ मामले को लेकर पुलिस के पास पहुंची.

पढ़ें-आज होगा प्रदेश कार्यकारिणी का गठन, बगावती लोगों की होगी वापसीः बंशीधर भगत
वहीं, गंगनहर कोतवाली प्रभारी मनोज मैनवाल ने बताया कि बाप-बेटों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं और महिला के खिलाफ बंधक बनाने और मारपीट का केस दर्ज किया गया है. वहीं घटना की बारीकी से जांच की जा रही है, जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे. उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details