उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में होगा 57वां अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन, 24 सितंबर को जुटेंगे देशभर के Astrologers - लोकसभा चुनाव 2024

रुड़की में 57वां अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन होने जा रहा है. इस सम्मेलन में देशभर के ज्योतिषाचार्य गौ और पर्यावरण संरक्षण, गायों में लंपी बीमारी और 2024 में होने वाले आम चुनाव पर भी चर्चा करेंगे.

Astrologer Ramesh Semwal
ज्योतिषाचार्य रमेश सेमवाल

By

Published : Sep 21, 2022, 3:53 PM IST

रुड़कीःआगामी 24 सितंबर को रुड़की में 57वां अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन (All India Astrology Conference) होने जा रहा है. जिसमें देशभर के जाने माने ज्योतिषाचार्य शिरकत करेंगे. इस ज्योतिष विद्वान सम्मेलन में देश की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की जाएगी. इसके अलावा सम्मेलन का प्रमुख विषय गायों में लंपी बीमारी और लोकसभा चुनाव 2024 भी होगा.

रुड़की के जाने माने ज्योतिषाचार्य रमेश सेमवाल (Astrologer Ramesh Semwal) ने बताया कि आगामी 24 सितंबर को रुड़की के रामनगर चौक स्थित एक होटल में अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन होने जा रहा है. जिसमें हरिद्वार सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. उन्होंने बताया कि संगोष्ठी का प्रमुख विषय गौ और पर्यावरण संरक्षण (Cow and Environment Protection) रहेगा.

रुड़की में 57वां अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन.

साथ ही गायों में चल रही बीमारी लंपी (Lumpy disease in cows) की रोकथाम के लिए सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से आज चीतों पर करोड़ों रुपए खर्च कर उनकी देखभाल की जा रही है, उससे ज्यादा जरूरत गायों की ओर ध्यान देने की है.
ये भी पढ़ेंःइस नक्षत्र वेधशाला में बनी थी भारत के पहले राष्ट्रपति की जन्म कुंडली, संरक्षण की दरकार

ज्योतिषाचार्य रमेश सेमवाल ने कहा कि इस सम्मेलन में देश की वर्तमान राजनीति से लेकर आगामी 2024 में होने वाले आम चुनाव पर भी चर्चा (Lok Sabha Elections 2024) की जाएगी. इसके अलावा कार्यक्रम में उनकी लिखी पुस्तक का विमोचन भी किया जाएगा.

वहीं, इस सम्मेलन में राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी (Rajya Sabha MP Kalpana Saini), स्थानीय विधायक प्रदीप बत्रा और रुड़की मेयर गौरव गोयल भी मौजूद रहेंगे. इस सम्मेलन में देश के विद्वान डॉ. एचएस रावत, आचार्य अनिल वत्स, डॉ. कुमार गणेश, डॉ ललित पंत, डॉ विनायक, नीलम शर्मा, पीपी राणा, डॉ पंकज, किशोर गौड़ समेत अन्य विद्वान देश की प्रमुख समस्याओं पर अपने विचार रखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details