रुड़की: कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है. रुड़की शहर में भी 50 वर्षीय महिला की कोरोना के कारण मौत हो गई. जबकि, महिला को एक दिन पहले रुड़की के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.
कोरोना से 50 वर्षीय महिला की मौत बता दें कि रुड़की के देव एनक्लेव की रहने वाली 50 वर्षीय महिला की अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद महिला रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उपचार के दौरान उक्त महिला ने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि महिला की मौत के बाद उसका रैपिड टेस्ट कराया गया. जिसमें महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
इस घटना से अस्पताल प्रशासन और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. इस सम्बंध में हरिद्वार सीएमओ ने बताया कि कोरोना के लक्षण पाये जाने के कारण महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उसकी उपचार के दौरान ही महिला ने दम तोड़ दिया.
पढ़ें-सीएम गहलोत ने पीएम को लिखा पत्र, पुनिया बोले- राजस्थान सरकार अल्पमत में
वहीं, महिला की मौत के बाद से अस्पताल प्रशासन भी तमाम एहतियात बरत रहा है. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग कोरोना माहमारी के खिलाफ युद्धस्तर पर काम कर रहा है. लोगों की बेहतर स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उचित कदम भी उठाए जा रहे हैं.