लक्सर: लक्सर- हरिद्वार हाईवे पर उस वक्त हड़कंप मच गया. जब एक 15 फीट का अजगर भटकते हुए हाईवे पर पहुंच गया. राहगीरों ने आनन-फानन में अजगर की सूचना वन विभाग को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को रेस्क्यू किया. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने अजगर को जंगल छोड़ा.
बता दें लक्सर-हरिद्वार हाईवे पर श्री सीमेंट फैक्ट्री के पास एक अजगर भटकते हुए पहुंच गया. हाईवे से गुजर रहे राहगीरों की नजर जब अजगर पर पड़ी तो उनकी सांसें थम गई. इस दौरान हाईवे पर अजगर को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. मार्ग पर वाहनों के खड़े होने से यातायात भी प्रभावित हुआ.