उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नेशनल हाईवे के बीचों-बीच दिखा 15 फीट लंबा अजगर, राहगीरों की थमी सांसें

लक्सर हरिद्वार- हाईवे पर अजगर दिखने से हड़कंप मच गया. जिसके बाद राहगीरों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी.

Python
राहगीरों की थम गई सांसें

By

Published : Dec 16, 2019, 10:05 PM IST

Updated : Dec 16, 2019, 11:28 PM IST

लक्सर: लक्सर- हरिद्वार हाईवे पर उस वक्त हड़कंप मच गया. जब एक 15 फीट का अजगर भटकते हुए हाईवे पर पहुंच गया. राहगीरों ने आनन-फानन में अजगर की सूचना वन विभाग को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को रेस्क्यू किया. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने अजगर को जंगल छोड़ा.

लक्सर हरिद्वार- हाईवे पर अजगर दिखा अजगर

बता दें लक्सर-हरिद्वार हाईवे पर श्री सीमेंट फैक्ट्री के पास एक अजगर भटकते हुए पहुंच गया. हाईवे से गुजर रहे राहगीरों की नजर जब अजगर पर पड़ी तो उनकी सांसें थम गई. इस दौरान हाईवे पर अजगर को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. मार्ग पर वाहनों के खड़े होने से यातायात भी प्रभावित हुआ.

ये भी पढ़ें:गोकशी के आरोप में महिला समेत दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ

जिसके बाद राहगीरों ने अजगर की सूचना वन विभाग को दी. सूचना मिलकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा. वन विभाग क्षेत्रीय अधिकारी मयंक गर्ग ने बताया कि अजगर सड़क के पास आने की सूचना पर वन कर्मियों को मौके पर भेजा गया. उन्होंने बताया कि वन कर्मियों ने अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया है.

Last Updated : Dec 16, 2019, 11:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details