उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

1407 प्रवासियों को लेकर अहमदाबाद से हरिद्वार पहुंची स्पेशल ट्रेन, खुशी से झूमे प्रवासी - कोरोना लॉकडाउन

1407 प्रवासियों को अहमदाबाद से लेकर स्पेशल ट्रेन हरिद्वार स्टेशन पहुंची है. इस दौरान प्रवासियों में खुश नजर आए

special train
प्रवासी

By

Published : May 15, 2020, 8:14 PM IST

हरिद्वार:उत्तराखंड के 1407 प्रवासियों को लेकर चौथी स्पेशल ट्रेन अहमदाबाद के गुजरात से शुक्रवार शाम हरिद्वार रेलवे स्टेशन पहुंची. रेलवे स्टेशन पर मौजूद अधिकारियों ने ट्रेन से आए प्रवासियों का ताली बजाकर स्वागत किया. प्रशासन ने प्रवासियों नजदीक रहने वाले लोगों को गृह जनपद भेजा जा रहा हैं. वहीं, दूर रहने वाले प्रवासियों को हरिद्वार में रोक सुबह रवाना किया जाएगा. वहीं, प्रशासन ने प्रवासियों की मेडिकल जांच और थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है.

प्रवासियों में खुशी की लहर

एडीएम केके मिश्रा का कहना है कि अहमदाबाद से 1407 प्रवासियों को लेकर ट्रेन हरिद्वार आई है. 1407 लोगों की सूची हमे रेलवे विभाग ने दी है. इन प्रवासियों की गिनती और कागजी कार्रवाई पूरी की जा रही है. जिसके बाद बारी-बारी से नजदीक के रहने वाले प्रवासियों को गृह जिला भेजा जा रहा है. वहीं, हरिद्वार से दूर रहने वाले लोगों को कल सुबह रवाना किया जाएगा. इन लोगों के खाने-पीने की व्यवस्था हरिद्वार प्रशासन द्वारा की गई है.

पढ़ें:कोरोना महामारी से लड़ने के लिये ऋषिकेश AIIMS कितना तैयार, निदेशक से खास बात

स्पेशल ट्रेन से हरिद्वार पहुंचे प्रवासी काफी खुश नजर आए. इस ट्रेन में काफी बच्चे भी थे. हरिद्वार पहुंचे एक प्रवासी राशि रावत का कहना है कि बीते 2 महीने से अहमदाबाद में फंसे हुए थे. मैं देहरादून अपने घर जाना चाहती हूं. मेरी मम्मी, मेरा भाई और मेरी बहन आज हरिद्वार पहुंचे हैं. यहां आकर बहुत खुश हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details