लक्सर/रुड़की/हरिद्वार/रुद्रप्रयागः दुनियाभर में कहर बरपा रहा कोरोना वायरस उत्तराखंड में भी तेजी से फैल रहा है. प्रदेश में कई लोग कोरोना के चपेट में आ चुके हैं. जबकि, कई लोग जान भी गंवा चुके हैं. साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. जो सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ा रहा है. लक्सर में भी आज एक ही परिवार के 12 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
लक्सर में एक ही परिवार के 12 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक ही परिवार के 12 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल है. बताया जा रहा है कि परिवार का एक सदस्य सिडकुल के एक कंपनी में काम करता है. इसी कंपनी में बीते दिनों कई कोरोना मरीज मिले थे. वहीं, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची और सभी को आइसोलेशन वार्ड ले जाने लगी, लेकिन वो लोग मानने को तैयार नहीं हो रहे है. खबर लिखे जाने तक टीम सभी लोगों से आइसोलेशन में जाने की आग्रह कर रही थी.
रुड़की में 7 पुलिसकर्मी मिले कोरोना पॉजिटिव
कोरोना काल में मित्र पुलिस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. जहां मित्र पुलिस कोरोना महामारी के बीच मुस्तैदी से अपने फर्ज को अंजाम दे रही है तो वहीं, अब कोरोना ने मित्र पुलिस को भी अपने चपेट में लेना शुरू कर दिया है. भगवानपुर थाना और मंडावर चौकी में तैनात कुल 7 पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह का कहना है कि फरियादियों को कोई परेशानियों का सामना ना करना पड़े. इसे देखते हुए काली नदी चौकी से फिलहाल सभी कामकाज किए जाएंगे.