उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर: यूथ कांग्रेस ने निकाली युवा चेतना पदयात्रा, राज्य सरकार का फूंका पुतला - Main News of Vikasnagar

प्रदेशभर में लगातार बढ़ रही बेरोजगारी के मुद्दे लेकर यूथ कांग्रेस ने युवा चेतना पदयात्रा निकालते हुए सरकार का पुतला दहन किया. वहीं उन्होंने सरकार द्वारा युवाओं को जल्द ही रोजगार के अवसर न दिए जाने पर पूरे प्रदेश में आंदोलन करने की चेतावनी दी.

Yuva Chetna Padayatra News
सरकार का पुतला फूंकती यूथ कांग्रेस

By

Published : Jan 4, 2020, 6:38 PM IST

विकासनगर:चकराता विधानसभा क्षेत्र के कालसी में यूथ कांग्रेस ने युवा चेतना पदयात्रा निकाली. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी को लेकर सरकार का पुतला दहन किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों और भ्रष्टाचार के चलते उत्तराखंड में बेरोजगारी का प्रतिशत 7 से बढ़कर 14 प्रतिशत हो गया है. साथ ही प्रदेश की भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार देने में नाकाम साबित हो रही है.

यूथ कांग्रेस ने निकाली युवा चेतना पदयात्रा.

यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद से पूरे प्रदेश में बेरोजगारी अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच चुकी है. भाजपा के स्किल इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया जैसी स्कीम केवल जुमले हैं. वहीं, अब भाजपा सरकार ने रोजगार से जुड़े आंकड़ों को सार्वजनिक करने से अपने हाथ पीछे खींच लिए है. सरकार युवाओं को रोजगार तो दिला नहीं पाई लेकिन इस सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के चलते निजी क्षेत्रों से जुड़े लाखों युवाओं की नौकरियां चली गई है.

ये भी पढे़ें:टिहरी: बोट संचालन बंद होने से ग्रामीणों की बढ़ी मुश्किलें, वैकल्पिक व्यवस्था नहीं

साथ ही उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश की भाजपा सरकार जल्द ही युवाओं को रोजगार देने की ओर सकारात्मक कदम नहीं उठाती है, तो युवा कांग्रेस पूरे प्रदेश में आंदोलन करने को विवश होगी. जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रदेश की भाजपा सरकार की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details