उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM के गृह जनपद में ग्रामीणों का जज्बा, लॉकडाउन में पहाड़ काटकर बना डाली सड़क - पौड़ी जनपद न्यूज

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के गृह जनपद पौड़ी जिले में आज भी कई गांव मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. गांवों में आज भी सड़कें नहीं हैं. इसी बीच यमकेश्वर ब्लॉक में मंगलिया गांव बिनक में युवाओं ने सड़क बनानी शुरू कर दी है.

Pauri Hindi News
पौड़ी के युवाओं ने लॉकडाउन में पहाड़ काटकर बना डाली सड़क.

By

Published : May 25, 2020, 11:24 AM IST

Updated : May 25, 2020, 11:33 AM IST

ऋषिकेश:देशभर में लॉकडाउन 4.0 लागू है और बहुत सारे काम-धंधे अभी तक बंद हैं. इसबीच पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक में मंगलिया गांव बिनक के ग्रामीणों ने लॉकडाउन का सदुपयोग करते हुए 3 तीन किलोमीटर सड़क बनाने का फैसला किया है. गांव के युवा संगठन ने इसका जिम्मा उठाया और हल्के वाहन मार्ग का निर्माण शुरू कर दिया है. सड़क निर्माण में सिर्फ गांव के युवा ही नहीं, बल्कि बुजुर्ग और महिलाएं भी बढ़-चढ़कर भागीदारी निभा रही हैं.

पौड़ी के युवाओं ने लॉकडाउन में पहाड़ काटकर बना डाली सड़क.

दूरस्थ मंगलिया गांव बिनक को कांडी-लक्ष्मणझूला नेशनल हाईवे से जोड़ने वाली इस सड़क का फिलहाल 70 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है. बाकी 30 प्रतिशत काम अंतिम चरण में है. मंगलिया गांव बिनक के ग्रामीणों ने बताया कि उपचार के लिए गांव से मरीज को लाने और ले जाने में सड़क नहीं होने से दिक्कत होती है. कई दफा इलाज समय पर नहीं मिलने से गांव के कई लोगों की मौत भी हो चुकी है. इस बाबत ग्रामीणों ने सरकार से भी गुहार लगाई गई, मगर सड़क नहीं बनी. लिहाजा, ग्रामीणों ने खुद ही हाथ में कुदाल, फावड़ा और गैंती लेकर हल्का वाहन मार्ग बनाना शुरू कर दिया.

पढ़ें- उत्तराखंड-यूपी बॉर्डर पर ईटीवी भारत का रियलिटी चेक, बिना PPE किट कर रहे ड्यूटी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के गृह जनपद पौड़ी जिले में आज भी कई गांव मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. कई गांव के लोग सड़क, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं के न मिल पाने की वजह से पलायन कर चुके है. यही कारण है अब अपनी सुविधाओं के लिए ग्रामीणों ने खुद ही श्रमदान कर अपने कार्य को करना शुरू कर दिया है. ग्रामीणों के इस जज्बे को ईटीवी भारत सलाम करता है.

Last Updated : May 25, 2020, 11:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details