उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भू-कानून के लिए युवाओं का प्रदर्शन, ऋषिकेश में की जमकर नारेबाजी

ऋषिकेश से सटे टिहरी के ढालवाल व 14 बीघा क्षेत्र में युवाओं ने उत्तराखंड भू-कानून की मांग करते हुए प्रदर्शन किया.

Rishikesh
ऋषिकेश

By

Published : Jul 26, 2021, 7:22 PM IST

ऋषिकेश:उत्तराखंड में भू-कानून लाने की मांग को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही मुहिम का असर अब सड़कों पर दिखाई देने लगा है. भू-कानून की मांग करते हुए ऋषिकेश से सटे टिहरी के ढालवाला व 14 बीघा क्षेत्र में युवाओं ने जोरदार प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन करते हुए युवाओं ने सरकार से जल्द से जल्द हिमाचल की तर्ज पर भू-कानून उत्तराखंड में लागू करने की मांग की. साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने युवाओं की मांग पर ध्यान नहीं दिया तो आगामी चुनाव में सरकार को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.

भू-कानून के लिए युवाओं का प्रदर्शन

ये भी पढ़ेंः TSR ने किससे कहा पहले भू-कानून के बारे में पढ़ लो, सुनिए पूरा इंटरव्यू

बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया में उत्तराखंड के लिए भू-कानून लाने की मुहिम चल रही है. युवाओं का कहना है कि पहाड़ों की कृषि भूमि को बचाने के लिए कड़े भू-कानून की सख्त जरूरत है. उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों के लोग उत्तराखंड में आकर मनमर्जी रेट से कृषि भूमि खरीद रहे हैं. जिसका कमर्शियल यूज किया जा रहा है. ऐसे में धीरे-धीरे कृषि भूमि उत्तराखंड में घट रही है. इससे उत्तराखंड के लोग पलायन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details