उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में वैक्सीनेशन के लिए भटक रहे युवा, नहीं कर पा रहे हैं रजिस्ट्रेशन

उत्तराखंड में 18 से 44 साल के लोग कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कर पा रहे हैं. वेबसाइट पर भारी दबाव के कारण रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है.

dehradun
देहरादून

By

Published : May 13, 2021, 10:45 AM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए वैक्सीनेशन को पूरी तरह से ओपन रखा गया है. 45 प्लस के लोगों को बिना रजिस्ट्रेशन के भी सेंटर में पहुंचने के बाद रजिस्ट्रेशन करने की छूट दी गई है. उधर दूसरी तरफ 18 साल से अधिक उम्र के युवाओं के सामने वैक्सीनेशन को लेकर कई दिक्कतें आ रही हैं.

रजिस्ट्रेशन में दिक्कतें

प्रदेश में 18 साल से अधिक उम्र के युवाओं को वैक्सीन लगवाने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, इस वर्ग के युवाओं को वैक्सीन लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है. लेकिन इस रजिस्ट्रेशन के लिए युवाओं को बेहद ज्यादा पसीना बहाना पड़ रहा है, ऐसा इसलिए क्योंकि पोर्टल पर युवाओं का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है. हालांकि सरकार की तरफ से शाम 4 बजे तक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किए जाने की बात कही जा रही है. लेकिन हकीकत यह है कि वेबसाइट पर भारी दबाव के कारण रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है.

10 सेंटर पर युवाओं का वैक्सीनेशन

कई युवा इस बात को लेकर शिकायत कर चुके हैं कि रजिस्ट्रेशन करने के दौरान वह सभी निर्देशों का पालन कर रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद भी रजिस्ट्रेशन या शेड्यूल उन्हें नहीं मिल पा रहा है. उधर जिन युवाओं के रजिस्ट्रेशन हुए भी हैं, उन्हें सेंटर की जानकारी नहीं मिल पा रही है. इस कारण युवा वैक्सीनेशन नहीं करवा पा रहे हैं. हालांकि ऐसा नहीं है कि कोई भी युवा वैक्सीन ना लगवा पाया हो, फिलहाल 10 सेंटर्स पर युवाओं के लिए वैक्सीनेशन का काम चल रहा है.

ये भी पढ़ेंः प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी, 119 की हुई मौत

cowin.gov.in पर करें रजिस्ट्रेशन

युवा cowin.gov.in की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इसी रजिस्ट्रेशन के मद्देनजर करीब 2500 युवाओं को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. हालांकि जिस रफ्तार से राज्य में युवाओं को वैक्सीन लग रही है, ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि युवाओं को वैक्सीन लगने में 1 साल से भी ज्यादा का वक्त लग सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि प्रदेश में 18 से 45 साल के बीच के लोगों की जनसंख्या 50 लाख है.

मानसिक अस्पताल में 16 संक्रमण केस

दूसरी तरफ कोरोना के कई नए और चौंकाने वाले मामले भी सामने आ रहे हैं. इसमें सेलाकुई के मानसिक अस्पताल में भी 16 लोगों को कोरोना होने की खबर सामने आई है. खास बात यह है कि इसमें न केवल मानसिक अस्पताल के स्टाफ को कोरोना संक्रमण हुआ है, बल्कि 8 मरीज भी संक्रमित हुए हैं. बताया जा रहा है कि काफी समय से यहां पर मरीजों और स्टाफ में संक्रमण के लक्षण दिखाई दे रहे थे. लेकिन अस्पताल प्रबंधन की तरफ से सूचना को सार्वजनिक नहीं किया गया.

For All Latest Updates

TAGGED:

uk news

ABOUT THE AUTHOR

...view details