उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश में सड़क हादसे में युवक की मौत - road accident in rishikesh

शनिवार रात शंकर निवासी मायाकुंड स्कूटर से अपने दोस्त के साथ चीला-बैराज मार्ग से घर वापस लौट रहा था. इसी बीच अचानक उसका स्कूटर अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गया.

youth-dies-in-road-accident-in-rishikesh
ऋषिकेश में सड़क हादसे में युवक की मौत

By

Published : Dec 26, 2021, 8:55 PM IST

ऋषिकेश: लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र के अंतर्गत बैराज-चीला मार्ग पर कुनाऊं गांव के पास हादसे में स्कूटर सवार एक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.

लक्ष्मणझूला थाना पुलिस के मुताबिक शनिवार रात शंकर (20) निवासी मायाकुंड स्कूटर से अपने दोस्त के साथ चीला-बैराज मार्ग से घर वापस लौट रहा था. इसी बीच अचानक उसका स्कूटर अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गया. हादसे में वह गंभीर घायल हो गया, जबकि पीछे बैठे दोस्त को मामूली चोट आयी.

पढ़ें-रुठे हरक को सीएम धामी ने मनाया, कोटद्वार मेडिकल कॉलेज के लिए 25 करोड़ रुपए होंगे जारी

शंकर को पुलिस ने आनन-फानन में एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया. यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि रास्ते में अचानक नीलगाय के आने से ये हादसा हुआ. लक्ष्मणझूला थानाध्यक्ष वीरेंद्र रमोला ने बताया पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

पढ़ें-जेपी नड्डा पहुंचे उत्तराखंड, सीएम धामी समेत कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

पूछताछ करने पर पता चला कि युवक चीला किसी पार्टी से वापस लौट रहा था. वह दो बहनों का इकलौता भाई था. मृतक की बहन पूनम ने चंद्रेश्वरनगर स्थित श्मशान घाट में अपने भाई का अंतिम संस्कार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details