उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टाटा सूमो की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस - uttarakhand news

वाणिज्य विभाग की टाटा सूमो और स्कूटी की सामने से टक्कर हो गई.गलत दिशा से ओवरटेक कर रहा युवक सामने से आ रहीं सूमो से टकरा गया.वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. लेकिन डॅाक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया.

सूमो की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत

By

Published : Aug 30, 2019, 10:30 AM IST

Updated : Aug 30, 2019, 10:37 AM IST

देहरादूनःथाना वसंत विहार क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार को वाणिज्य विभाग की टाटा सूमो और स्कूटी की आमने-सामने टक्कर हो गई. जिसमें स्कूटी सवार युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां डॅाक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस ने सूमो चालक को गिरफ्तार कर वाहन को कब्जे में ले लिया है.

निवासी लक्ष्मण गढ़ी देहरादून गौरव अपनी स्कूटी से शुक्रवार को पंडितवाड़ी से वसंत विहार की तरफ किसी काम से जा रहा था. वहीं ओवरटेक करते समय सामने से आ रहीं वाणिज्य कर विभाग की टाटा सूमो से टकरा गया. हादसे में स्कूटी सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

पढ़ेःत्रिवेंद्र सरकार ने खत्म किया सेमेस्टर सिस्टम, उच्च शिक्षा मंत्री बोले- 80 फीसदी छात्रों की ली गई राय

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल ले गई. लेकिन अस्पताल में डॅाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.थाना बसंत विहार प्रभारी हेमंत खंडूरी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर मोर्चरी में रखा गया है. मामले में अग्रिम कार्रवाई की जारी है.साथ ही ड्राइवर को गिरफ्तार कर पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है.

Last Updated : Aug 30, 2019, 10:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details