मसूरीःउत्तराखंड के मसूरी मेंयूथ कांग्रेस ने पोस्टकार्ड अभियान 'जवाब दो मोदी जी' शुरू कर दिया है. यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों ने बताया कि पोस्टकार्ड अभियान के जरिए जिला मुख्यालयों और सभी विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल्ली आवास के पते पर पोस्टकार्ड पत्र भेजा जाएगा. पोस्टकार्ड में पूंजीपति अडाणी और पीएम को लेकर तीन सवाल पूछे गए हैं. इन तीन सवालों को लेकर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता बूथ स्तर पर घर-घर जाकर आम जनता से पोस्टकार्ड भरवाएंगे. जिससे ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग यूथ कांग्रेस के इस अभियान से जुड़ें और उनके सवालों को पीएम मोदी तक पहुंचाया जा सके.
देहरादून पछवादून यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष निशांत कुमार और रोहित ठाकुर ने कहा कि पोस्टकार्ड के जरिए तीन सवालों के जवाब मांगे गए हैं. यूथ कांग्रेस का पहला सवाल है- अडाणी को बीजेपी की ओर से अब तक कितने करोड़ रुपए का फंड दिया गया है. दूसरा सवाल पीएम मोदी की आधिकारिक विदेश यात्रा के बाद अडाणी को कितने ठेके मिले. तीसरे सवाल में किसकी बदौलत अडाणी दुनिया में सबसे अमीर आदमी की श्रेणी में 609 स्थान से 8 सालों में दूसरे स्थान पर आए? उन्होंने आरोप लगाया कि अडाणी को खुश करने के लिए सबसे मजबूत लोकतंत्र का मजाक तंत्र बना गया है.
ये भी पढ़ेंःबीजेपी पर बरसे गणेश गोदियाल, कहा- सवाल पूछने पर बौखला गई केंद्र सरकार