उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीटेक करने के बाद नहीं मिली नौकरी, सुसाइड नोट लिख कर ली आत्महत्या - छात्र ने की आत्महत्या

पुलिस ने राहुल के कमरे की तलाशी ली तो वहां से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ. जिसमे लिखा था कि पढ़ाई और अच्छी नौकरी नहीं मिल पाने के कारण वो आत्महत्या कर रहा है.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jun 8, 2019, 4:18 AM IST

Updated : Jun 8, 2019, 2:52 PM IST

देहरादून: बसंत विहार थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक का नाम राहुल बताया जा रहा है जो लखनऊ का रहने वाला था. पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है.

जानकारी के मुताबिक गुरुवार शाम को पुलिस के पास संजीव गुप्ता निवासी राजीव कॉलोनी का फोन आया था. उन्होंने पुलिस को बताया था कि उनके किरायदार राहुल ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. राहुल ने तीन दिन पहले ही ये कमरा किराय पर लिया था.

पढ़ें- मित्र पुलिस ने शहीद के परिजनों की मदद को बढ़ाए हाथ, सौंपा सात लाख रुपए का चेक

सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा. इस दौरान पुलिस ने राहुल के कमरे की तलाशी ली तो वहां से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ. जिसमें लिखा था कि पढ़ाई और अच्छी नौकरी नहीं मिल पाने के कारण वो आत्महत्या कर रहा है.

पढ़ें- पिरूल से बदलेगी उत्तराखंड की तकदीर, रोजगार के साथ लगेगी दावानल पर रोक

बसंत विहार थाना प्रभारी हेमंत खंडूरी ने बताया कि राहुल ने जीआरडी कॉलेज देहरादून से बीटेक किया है. राहुल के परिजनों को सूचना दे दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर दून अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jun 8, 2019, 2:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details