उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश से नाबालिग लड़की को भगाने वाला गिरफ्तार, स्मैक के साथ महिला तस्कर भी हत्थे चढ़ी - ऋषिकेश महिला तस्कर गिरफ्तार

ऋषिकेश से नाबालिग लड़की को भगाने वाले युवक को पुलिस ने ढाई महीने बाद देहरादून से गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन परिजनों ने नाबालिग होने की वजह से शादी करवाने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद युवक लड़की को लेकर फरार हो गया. इसके अलावा एक महिला भी स्मैक के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ी है.

Woman arrested with smack in Rishikesh
ऋषिकेश से नाबालिग लड़की को भगाने वाला गिरफ्तार

By

Published : Nov 14, 2022, 6:18 PM IST

ऋषिकेशःउत्तराखंड के ऋषिकेश मेंपरिजनों ने नाबालिग बेटी की शादी से इनकार किया तो प्रेमी नाबालिग को बाइक पर बैठा कर फरार हो गया. बेटी लापता हुई तो मामला पुलिस के पास पहुंचा. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के करीब ढाई महीने बाद आरोपी को देहरादून से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के चंगुल से नाबालिग को भी बरामद कर लिया है. उधर, स्मैक के साथ एक महिला भी गिरफ्तार हुई है.

कोतवाली पुलिस के मुताबिक, बीती 31 अगस्त को एक युवक कोतवाली पहुंचा. उसने पुलिस को बताया कि उसकी नाबालिग बेटी घर से लापता हो गई है. काफी तलाशने के बाद भी बेटी का कुछ पता नहीं चल पा रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाल ने तत्काल आईडीपीएल चौकी प्रभारी चिंतामणि को मुकदमा दर्ज कर एक्शन लेने के निर्देश दिए. चौकी प्रभारी चिंतामणि ने सीसीटीवी फुटेज में नाबालिग को एक युवक की बाइक पर पीछे बैठ जाते हुए देखा, तभी से पुलिस मामले को प्रेम-प्रसंग से जोड़कर देखने लगी.
ये भी पढ़ेंःपिथौरागढ़ से नाबालिग लड़की को भगा ले गया युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि ढाई महीने बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को देहरादून से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी के कब्जे से नाबालिग को भी पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. आरोपी की पहचान पिंटू निवासी श्यामपुर के रूप में हुई है. पिंटू को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

वहीं, पूछताछ में पिंटू ने पुलिस को बताया कि 30 अगस्त की रात को वो अपनी नाबालिग प्रेमिका को बाइक पर भगाकर विकासनगर (escaped minor girl from Rishikesh) ले गया था. क्योंकि, उसकी प्रेमिका के परिजन नाबालिग होने की वजह से उसकी शादी करने के लिए तैयार नहीं थे. नाबालिग ने पूछताछ में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किए जाने की बात पुलिस को बताई है.

ऋषिकेश में स्मैक के साथ महिला गिरफ्तारः श्यामपुर चौकी पुलिस ने स्मैक के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है. दरअसल, श्यामपुर चौकी प्रभारी आदित्य सैनी को मुखबिर ने सूचना मिली कि गुमानीवाला स्थित गुजर प्लॉट के पास एक महिला सड़क पर खड़ी है. जो स्मैक बेचने का काम करती है. संभवत वो अपने किसी ग्राहक का इंतजार कर रही है.

सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी आदित्य सैनी महिला पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस को देख महिला सकपका गई. तलाशी लेने पर महिला के पास से स्मैक बरामद हुई. कोतवाली प्रभारी रवि सैनी ने बताया कि महिला के पास से 6.50 ग्राम स्मैक मिली है. महिला की पहचान ममता निवासी गुर्जर प्लॉट गुमानीवाला के रूप में हुई (Rishikesh Woman smuggler arrest) है.

पुलिस ने महिला के खिलाफ एनडीपीएस की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. महिला को न्यायालय में पेश किया गया. जहां कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है. पुलिस महिला के अपराधिक इतिहास की जानकारी (Woman arrested with smack in Rishikesh) भी जुटा रही है.
ये भी पढ़ेंःबागेश्वर से भागी नाबालिग को उसके प्रेमी संग परिजनों ने हल्द्वानी में पकड़ा, जानें पूरा मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details