उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की मदद को UP ने बढ़ाए हाथ, सीएम योगी ने दिए 10 करोड़ - उत्तराखंड के आपदा पीड़ितों की मदद के लिए योगी सरकार ने दिए 10 करोड़ रुपए

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार देर शाम उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात की और भारी बारिश से हुए जनधन की हानि पर संवेदना व्यक्त की. उत्तराखंड सरकार को उत्तर प्रदेश के सीएम ने दी 10 करोड़ की मदद दी.

cm-yogi-talked-to-uttrakhand-cm-pushkar-dhami-and-given-assurance-for-assistance
मुश्किल वक्त में योगी आदित्यनाथ ने बढ़ाये मदद के हाथ

By

Published : Oct 20, 2021, 10:40 PM IST

देहरादून/लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार देर शाम को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात की और भारी बारिश से हुए जनधन की हानि पर दुख जताया. मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से फोन पर बात करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के स्तर पर हरसंभव मदद करने का भी आश्वासन दिया है. उन्होंने उत्तराखंड को 10 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी.

उत्तराखंड में भारी बारिश और भूस्खलन से काफी जनधन की हानि हुई है, जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की और स्थिति का जायजा लिया. जिन लोगों की मौत हुई है, उनके प्रति अपनी शोक संवेदनाएं भी जताईं. साथ ही उत्तराखंड सरकार को उत्तर प्रदेश सरकार के स्तर पर हर संभव मदद मुहैया कराए जाने की बात भी कही है.

पढ़ें-न सड़कें बचीं, न रेल लाइन... आपदा की 'बाढ़' में बह गए 5 हजार करोड़ रुपए

इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के उत्तराखंड बॉर्डर के सीमावर्ती जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों को भी उत्तराखंड प्रशासन से समन्वय स्थापित कर राहत कार्य और मदद पहुंचाने के दिशा निर्देश दिए हैं.

पढ़ें-आसमानी आफत थमी तो गुलजार हुए चारधाम यात्रा मार्ग, बदरीनाथ में अभी भी बाधा

इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में भारी बारिश से हुए नुकसान का आंकलन करते हुए पीड़ित परिवारों को राहत और आर्थिक सहायता पहुंचाने के दिशा निर्देश दिए हैं. सभी जिलाधिकारियों और मंडलायुक्त को मुख्यमंत्री ने दिशा निर्देश दिए हैं कि उत्तर प्रदेश में अतिवृष्टि के कारण जो नुकसान हुआ है. उसकी भरपाई प्रशासन के स्तर पर तत्काल कराई जाए. भारी बारिश के कारण जहां पर भी राहत कार्य पहुंचा नहीं है और जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य तेजी के साथ कराया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details