देहरादून: उत्तरकाशी में गंगोत्री हाईवे पर आज बड़ा सड़क हादसा हुआ है. गंगोत्री हाईवे पर गंगनानी के समीप गुजरात के तीर्थयात्रियों से भरी बस गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में 7 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 28 लोग घायल हो गये. ये हादसा अपने आप में बड़ा हादसा है. ये हादसा और भी बड़ा हो सकता था, अगर हादसे वाली जगह पर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक का मलबा नहीं होता. यहां पड़े ट्रक के मलबे के कारण आज कई लोगों की जान बच गई. क्या है ये पूरा मामला आइये आपको बताते हैंं.
दरअसल, गंगोत्री हाईवे पर गंगनानी के समीप जहां गुजरात के यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी वहां पर कुछ दिन पहले कांवड़ियों का एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. इस दुर्घटनाग्रस्त ट्रक का मलबा आज भी वहीं पड़ा हुआ है. आज जब समीप गुजरात के तीर्थयात्रियों से भरी बस गहरी खाई में जा गिरी, तब बस खाई में गिरते हुए ट्रक के मलबे के ऊपर अटक गई. जिससे 28 लोगों की जान बच गई. अगर यहां पर ये मलबा नहीं होता तो शायद ही इस बस हादसे में कोई बच पाता.
पढ़ें-उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बड़ा सड़क हादसा, खाई में गिरी गुजराती यात्रियों से भरी बस, 7 लोगों की मौत, 27 घायल
बता दें उत्तरकाशी के गंगोत्री हाईवे गंगनानी के निकट एक यात्री बस गहरी खाई में गिर गई है. बस में 35 तीर्थयात्री सवार थे. 27 घायल यात्रियों को खाई से निकाल लिया गया है. 8 लोगों की मौत की सूचना है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिला प्रशासन ने किसी भी जानकारी के लिए 7500337269/1374-222722, 222426 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.
गंगनानी बस हादसे में घायलों का विवरण
- घनश्याम पुत्र शंकर भाई निवासी भावनगर गुजरात उम्र- 54 वर्ष
- हरिन्द्र सिंह पुत्र महिपाल सिंह निवासी उपरोक्त उम्र-40 वर्ष
- अश्विनी पुत्र लाभ शंकर निवासी उपरोक्त उम्र 43 वर्ष
- संजू पुत्र रमेश चन्द निवासी देहरादून उम्र- 28 वर्ष ( कंडक्टर)
- जयदीप पुत्र मुन्ना भाई निवासी भावनगर गुजरात उम्र- 24 वर्ष
- जीतू भाई पुत्र मोहित निवासी उपरोक्त उम्र 30 वर्ष
- केतन भाई पुत्र राजगुरु निवासी उपरोक्त उम्र- 59 वर्ष
- दिप्ती पत्नी केतन भाई निवासी उपरोक्त उम्र- 57 वर्ष
- नीरज पुत्र चन्द्रकांता निवासी उपरोक्त उम्र- 30 वर्ष
- मुकेश कुमार पुत्र फूलचन्द निवासी देहरादून उम्र -27 वर्ष (ड्राईवर)
- विवेक पुत्र मनीष पदारिया निवासी भावनगर गुजरात उम्र- 24 वर्ष
- सुरेश पुत्र भवानी निवासी उपरोक्त उम्र – 55 वर्ष
- कमलेश उपाध्याय पुत्र वमन भाई निवासी उपरोक्त उम्र- 53 वर्ष
- ब्रीजराज पुत्र जीविहा निवासी उपरोक्त उम्र- 40 वर्ष
- रेखा बहन पत्नी महेश भाई निवासी गुजरात उम्र- 52 वर्ष
- देवकूर बहन पत्नी सुरेश भाई निवासी सूरत उम्र- 52 वर्ष
- मीरल पत्नी योगेश निवासी सूरत गुजरात उम्र- 27 वर्ष
- विजय राठौर पुत्र आतुजी राठौर निवासी उपरोक्त उम्र- 26 वर्ष
- जनार्धन पुत्र पोखरजी निवासी उपरोक्त उम्र- 20 वर्ष
- गिरुपा पुत्र अखुमा निवासी उपरोक्त उम्र- 38 वर्ष
- अशोक सिंह पुत्र बलवन्त सिंह निवासी उपरोक्त उम्र- 43 वर्ष
- मनीष भाई पुत्र रमणीक भाई निवासी उपरोक्त उम्र- 51 वर्ष
- नैना बहन पत्नी मनीष भाई निवासी उपरोक्त उम्र- 49 वर्ष
- दिप्ती त्रिवेदी पत्नी वैभव निवासी उपरोक्त उम्र 39 वर्ष
- हेतल राजगुरु पत्नी जनार्धन निवासी उपरोक्त उम्र- 44 वर्ष
- गोदाभाई पत्र मधु भाई निवासी उपरोक्त उम्र- 45 वर्ष
- संजय कुमार पुत्र साहूजी भाई निवासी उपरोक्त उम्र- 35 वर्ष
- भरत भाई प्रजापति पुत्र कान्ती भाई निवासी उपरोक्त उम्र- 39 वर्ष
पढ़ें-उत्तराखंड में दैवीय आपदा से अब तक 96 लोगों की मौत, अभी भी 4 NH सहित 217 सड़कें बंद