देहरादून:पूरे विश्व में 4 जुलाई को विश्व जुगनू दिवस मनाया जाता है. इस खास मौके पर आज हम आपको रात में चमकने वाले जीव के बारे में बताएंगे, जो रात के समय चमकता है. अक्सर आपने भी रात के समय जुगनुओं को चमकते हुए जरूर देखा होगा. इसे देखने के बाद आपके मन में भी ये सवाल उठता होगा कि आखिर जुगनू रात में क्यों चमकते हैं? अगर नहीं, तो चलिए इसके बारे में आज हम आपको बताते हैं.
जुगनू कुदरत का वो नायाब तोहफा है, जो खुद से रोशन होने का करिश्मा रखता है. कुदरत की बहुत गहरी समझ रखने वाले लोग इस संसार की अहमियत समझते हैं. दुनिया की दिखावटी चकाचौंध के परे जुगनुओं से वो सुंदर घाटियां रोशन होती हैं, जहां दूर-दूर तक मानव निर्मित कोई चीज ना हो. ऐसे में दुनिया भर के प्रकृति प्रेमी चिंतित हैं. दुनिया भर में जुगनुओं के सरक्षंण के लिए हर साल 3 और 4 जुलाई को विश्व जुगनू दिवस (word firefly day) मनाया जाता है.
शोधकर्ताओं ने शुरू की अनोखी मुहिम
इस बार विश्व जुगनू दिवस के मौके पर पूरी दुनिया भर से कीट विशेषज्ञों द्वारा एक बड़ी मुहिम शुरू की गई है. इस बार नेचर लवर की मदद से शोधकर्ताओं द्वारा दुनिया भर के जुगनुओं की गणना की जा रही है. साथ ही सभी से अपील की गई कि वो अपने आस-पास मौजूद जुगनुओं की तस्वीर खींचे और शोधकर्ताओं द्वारा बनाये गए एक वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर उपलोड करें.