ऋषिकेश:श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश की बौद्धिक संपदा प्रकोष्ठ ने शुक्रवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया. कार्यशाला में युवाओं को बौद्धिक संपदा के अधिकारों से अवगत कराया गया.
कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर गुलशन कुमार ढींगरा ने बताया कि यह कार्यशाला उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तराखंड शासन के सहयोग से की गई है. यहां वैज्ञानिक को पेटेंट इनफार्मेशन सेंटर के बारे में जानकारी दी गई. इस कार्यशाला में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब व मथुरा से लगभग 150 प्रतिभागी प्रतिभाग किया.
बता दें कि श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश व मॉडर्न इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ढालवाला ऋषिकेश के मध्य एक समझौता हस्ताक्षर हुआ था. इसी परिपेक्ष में श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर का यह कार्यक्रम मॉडर्न इंस्टीट्यूट ढालवाला में आयोजित किया गया.
पढ़ें- बीजेपी मुख्यालय में मनाया गया CM त्रिवेंद्र का जन्मदिन, कई कार्यक्रम आयोजित
साल 2016 में यूकोस्ट के महानिदेशक डॉक्टर राजेंद्र डोभाल ने ऋषिकेश महाविद्यालय में बौद्धिक संपदा अधिकार प्रकोष्ठ की स्थापना की गई थी. जिसका मुख्य कार्य छुपी हुई प्रतिभाओं को खोजना था. इसका पूर्ण लाभ छात्र-छात्राओं को मिल रहा है. इस कार्यशाला में छात्र-छात्राओं व दोनों संस्थानों की फैकल्टी मौजूद रहे, जहां उन्हें बौद्धिक संपदा अधिकार से अवगत कराया. इसके अलावा उन्हें पेटेंट और कॉपीराइट समेत अन्य जानकारियां दी गई.