उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मानव और वन्यजीवों के बीच बढ़ा संघर्ष, घटनाओं पर अंकुश लगाना वन विभाग लिए बना चुनौती - उत्तराखंड वन विभाग

उत्तराखंड में जगह-जगह जंगली जानवरों के हमले बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन उत्तराखंड वन विभाग कुछ नहीं कर पा रहा है. मानव-वन्यजीव संघर्ष को रोकना उत्तराखंड वन विभाग के लिए बड़ी चुनौती है.

वन विभाग की कार्यशाला

By

Published : Aug 30, 2019, 11:17 PM IST

देहरादून:मानव-वन्यजीव संघर्ष को रोकना उत्तराखंड वन विभाग के लिए बड़ी चुनौती है. इस चुनौती से पार पाने के लिए शुक्रवार को देहरादून में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में मनुष्य व वन्यजीवों के बीच लगातार बड़ रहे संघर्ष और दोनों की सुरक्षा के लिए मानव वन्यजीव संघर्ष विषय पर विचार विमर्श किया गया. कार्यशाला में वन विभाग के अलावा शासन स्तर के अधिकारी भी मौजूद थे.

इस दौरान मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक राजीव भरतरी ने बताया कि प्रमुख सचिव वन की अध्यक्षता में इस कार्यशाला का आयोजन किया गया था. इस बैठक में 12 सरकारी और गैर सरकारी संगठनों ने भाग लिया था. कई एनजीओ ने भी इसमें प्रतिभाग किया.

पढ़ें- दून की सब्जी मंडियों का होगा कायाकल्प, आधुनिक शौचालय और रेस्ट रूम से होंगी सुसज्जित

भरतरी ने बताया कि मानव वन्यजीव संघर्ष को कम करने के लिए चरणबद्ध तरीके से कार्य योजना तैयार की जा रही है. कार्यशाला में अलग-अलग संस्थाएं जो काम कर रही हैं उन्होंने अपने अनुभव को साझा किया. इस कार्यशाला का अहम उद्देश्य मानव वन्यजीव संघर्ष के लिए एक दीर्घकालीन रणनीति तैयार करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details