मसूरी: शहर की महिलाएं सभासद जसबीर कौर के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय पहुंची. उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और शहर में बढ़ते अवैध नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कार्रवाई करने की मांग उठाई. साथ ही उन्होंने कहा कि नशे के सामान बड़े आराम से दुकानों और स्कूल के बाहर मिल रहे हैं, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
नशे से अपराधों में हो रही वृद्धि:सभासद जसवीर कौर ने कहा कि आज पहाड़ों की रानी मसूरी नशे की रानी बनकर रह गई है. नशे के सौदागर लोग बड़े आराम से मसूरी में नशे के कारोबार को कर रहे हैं. छोटे-छोटे बच्चे और युवा इसकी चपेट में आ रहे हैं. इस अवैध नशे से लोगों के घर बर्बाद हो रहे हैं और परिजन परेशान हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि नशे की लत के कारण बच्चे अपने घर में चोरी कर रहे हैं. ऐसे में कई अपराधों में भी वृद्धि हो रही है.