देहरादून:राजधानी स्थित थाना कोतवाली में पत्नी ने अपने पति के खिलाफ दहेज और जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने का केस दर्ज कराया है. वैज्ञानिक पति आईआरडीई में तैनात है. पीड़ित महिला अनुसूचित जनजाति(जौनसार) की है. पुलिस के बताया कि मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है.
ऋषि विहार निवासी पीड़ित महिला ने थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज कराया है. शिकायत में पीड़ित ने बताया कि उसकी शादी 2014 में आईआरडीई( एटॉमिक रिसर्च एंड डेवलपमेंट इस्टैब्लिशमेंट) में तैनात वैज्ञानिक विनीत तिवारी के साथ हुई थी. पीड़िता का 4 साल का बेटा भी है, जो उसके साथ रहता है.
पीड़िता ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से लगातार आरोपी पति दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहा है. साथ ही पीड़िता का व्यवहार उसके और अन्य परिजनों के खिलाफ अपमानित करने वाला रहा है. आरोपी पीड़िता को छोटी जाति का बताकर हाथ से पानी न पीने बात करता था, फिर भी पीड़िता इस अपमान के बाद भी ससुराल में रहती थी. ससुराल पक्ष के लोगों ने कुछ समय पहले पार्क रोड स्थित मकान को बेचकर पीड़िता को घर से निकाल दिया था. पीड़िता परेशान होकर अपने मायके चली गई और मां के घर रहने लगी.