उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महिला ने वीडियो जारी कर  IAS अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप,  न्याय की लगाई गुहार

उत्तराखंड शासन में कार्यरत एक बड़े आईएएस अधिकारी पर एक महिला ने वीडियो जारी कर मानसिक और शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला ने आरोपी आईएएस पर दूसरी शादी कर गर्भपात करने का भी आरोप लगाया है.

कांसेप्ट इमेज.

By

Published : Sep 8, 2019, 11:43 AM IST

देहरादून: प्रदेश सरकार महिला सुरक्षा को लेकर तमाम दावे करती है, लेकिन प्रदेश के एक आईएएस अधिकारी पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला के आईएएस अधिकारी पर शोषण का आरोप लगाए जाने के बाद सरकार के महिला सुरक्षा के दावों पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. महिला ने आईएएस अधिकारी पर शारीरिक और मानसिक शोषण का आरोप लगाकर वीडियों को सोशल मीडिया पर वायरल किया है.

पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाते हुए अपना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पीड़ित महिला ने इस मामलें में मुख्यमंत्री के ओएसडी और सलाहकार पर भी गुमराह कर मामलें को दबाने का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि पूर्व से लग रहे आरोपों के बावजूद आरोपी आईएएस अधिकारी को हाल ही में सरकार द्वारा अहम विभाग सौंपा गया है.
वहीं बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला ने राष्ट्रपति और पीएम मोदी से मदद की गुहार लगाई है. साथ ही महिला जल्द ही प्रेस कांफ्रेंस कर सकती है.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में गहराता जा रहा जल संकट, तेजी से सूख रहे प्राकृतिक स्रोत, आखिर कैसे होगा समाधान ?

वहीं, इस मामले में अपराध व कानून व्यवस्था की कमान संभालने वाले पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने बताया कि महिला द्वारा वायरल वीडियो या इससे जुड़ी किसी भी तरह की शिकायत पुलिस के पास पूर्व या वर्तमान में नहीं आई है. उन्होंने बताया कि ऐसे में अगर किसी भी पीड़ित महिला द्वारा इस मामलें पर शिकायत लिखित रूप में पुलिस को दी जाती है तो इस पर तत्काल जांच के आदेश दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details