उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को रौंदा, मौके पर ही मौत - Rishikesh News

तेज रफ्तार ट्रक की चपेट आने से एक महिला की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

rishikesh
ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत

By

Published : Feb 6, 2020, 7:12 PM IST

ऋषिकेश:हरिद्वार-देहरादून राजमार्ग पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक महिला को कुचल दिया. जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए ऋषिकेश भेज दिया.

हादसे में महिला की मौत.

बता दें कि हरिद्वार-देहरादून राजमार्ग पर रायवाला के पास हुए सड़क हादसे में एक महिला तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गई. इस दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को कुचल दिया. जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई .सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए ऋषिकेश भेज दिया. वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है.

ये भी पढ़ेंऋषिकेश: दर्जनों माध्यमिक विद्यालय के भवन आज भी जर्जर, बड़े हादसे के इंतजार में शिक्षा विभाग

पुलिस ने मुताबिक मृतक महिला भीख मांगती थी. मृतक महिला की उम्र तकरीबन 50 साल है. महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है, जिसके लिए आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details