उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मानसिक तनाव के चलते महिला ने की खुदकुशी, पड़ताल में जुटी पुलिस - संदिग्ध परिस्थितियों में खुदकुशी

देहरादून में एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में खुदकुशी कर ली. परिजनों का कहना है कि महिला काफी दिनों से मानसिक तनाव में थी. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच तेज कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 16, 2023, 1:40 PM IST

देहरादून:थाना पटेल नगर क्षेत्र में एक महिला ने खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि महिला काफी दिनों से मानसिक तनाव में थी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की पड़ताल की, जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है.

गौर हो कि थाना पटेल नगर क्षेत्र में एक महिला (42) अपने पति के साथ रहती थी. उसका पति घर पहुंचा तो उसने पत्नी को आवाज दी, लेकिन जवाब ना मिलने पर उसने कमरे में जाकर देखा, तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई, महिला पंखे से लटकी मिली. उसने तत्काल बेटे को घटना के बारे में बताया, जो डिलीवरी बॉय का काम करता है. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पढ़ें-महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में की खुदकुशी, पड़ताल में जुटी पुलिस

वहीं मृतका के पति ने एक परिवार पर पत्नी की हत्या का आरोप लगाया है. महिला के पति का आरोप है कि बीते दिनों हुई एक व्यक्ति की मौत में उक्त परिवार ने उसकी पत्नी को वजह बताया. जिससे उसकी पत्नी तनाव में रहने लगी. थाना पटेल नगर प्रभारी सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल की जांच पड़ताल की तो कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.साथ ही परिजनों से जानकारी करने पर पता चला है कि मृतक महिला मानसिक तनाव में थी. परिजनों की तरफ से अब तक कोई तहरीर नहीं आई है. साथ ही पुलिस द्वारा घटना के संबंध में अग्रिम कार्रवाई जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details