देहरादून:थाना रायपुर (Dehradun Raipur Police Station) क्षेत्र में किराये के मकान में रह रही एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या (dehradun woman suicide) कर ली. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
स्थानीय पार्षद अनूप डोबाल नथुवावाला बाला बाला द्वारा सूचना दी गई कि ज्योति प्रसाद बड़ोनी निवासी मथुरावाला के पास पुष्पांजलि बोर्डिंग प्वाइंट के मकान में किराएदार सुरेंद्र कौर (34) वर्ष पत्नी जोगिंदर, निवासी हिमपुर दयाल, थाना कोतवाली बिजनौर जो लगभग डेढ़ साल से रह रही थी. उसने अपने कमरे में पंखे से लटकर खुदकुशी कर ली.